scorecardresearch
 

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने फोन टैपिंग को लेकर राजस्थान सरकार पर साधा निशाना

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि यह बात जगजाहिर है कि अपनी कुर्सी बचाए रखने के लिए राज्य के मुखिया अशोक गहलोत ने फोन टैपिंग का सहारा लिया, अपने ही विधायकों के फोन टैप कराए व विरोधी पक्ष के नेताओं के फोन भी टेप कराए गए.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत. (फाइल फोटो)
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कुर्सी बचाने के लिए गहलोत सरकार ने फोन टैपिंग का सहारा लिया- शेखावत
  • बयानबाजी के बजाय दिल्ली पुलिस के समक्ष पेश हों महेश जोशी- शेखावत

फोन टैपिंग केस को लेकर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान सरकार पर निशाना साधा है. शेखावत ने कहा कि जिनके घर शीशे के होते हैं, उन्हें दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकने चाहिए, मुख्य सचेतक महेश जोशी को अनर्गल बयानबाजी के बजाय दिल्ली पुलिस के समक्ष अपनी सफाई पेश करनी चाहिए.

Advertisement

शेखावत ने कहा कि यह बात जगजाहिर है कि अपनी कुर्सी बचाए रखने के लिए राज्य के मुखिया अशोक गहलोत ने फोन टैपिंग का सहारा लिया, अपने ही विधायकों के फोन टैप कराए व विरोधी पक्ष के नेताओं के फोन भी टेप कराए गए. गहलोत जी की सरकार शुरू से विग्रह का शिकार है और ऐसे हथकंडे अपना रही है, पिछले साल फोन टैपिंग को लेकर इन्होंने अपने नेताओं और यहां तक मीडिया कर्मी तक पर केस दर्ज कराया था.

उन्होंने कहा कि हाल में कांग्रेस के एक विधायक ने सरकार पर विधायकों के फोन टैप कराने का आरोप लगाया, आश्चर्यजनक बात यह है कि एक तरफ गहलोत जी फोन टैपिंग की बात से मुकरते हैं और दूसरी तरफ उनके करीबी व वरिष्ठ मंत्री विधानसभा में इस बात को स्वीकार कर लेते हैं. शेखावत ने कहा कि मुख्यमंत्री को यह स्पष्ट करना चाहिए कि झूठ कौन बोल रहा है, वो या उनके वरिष्ठ मंत्री.

Advertisement

इसपर भी क्लिक करें- टेप कांड: जांच में शामिल नहीं होंगे महेश जोशी, मोदी-शाह पर गजेंद्र सिंह को बचाने का लगाया आरोप

शेखावत ने कहा कि  दिल्ली पुलिस फोन टैपिंग की जांच कर रही है, पुलिस जांच में सहयोग करने के बजाय राजनीतिक राग अलापना कांग्रेस की परंपरा रही है. उल्टे-सीधे आरोप लगाने से बेहतर यही है कि मुख्य सचेतक महेश जोशी पुलिस जांच में सहयोग करें, लेकिन लगता है कि उन्हें डर है कि कहीं इस निष्पक्ष जांच के कारण राजा की कुर्सी खतरे में आ जाए.

 

Advertisement
Advertisement