scorecardresearch
 

योगी को फिर याद आए हनुमान, वोटरों को दिलाया 'बजरंगी संकल्प'

राजस्थान के बारां में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि अगर उनके तारणहार अली हैं तो हमारे तारणहार बजरंगबली हैं. चुनावी सभा के अंत में उन्होंने लोगों को बजरंगबली के नाम का संकल्प दिलाया और मतदाताओं को बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की.

Advertisement
X
 बारां में चुनावी सभा को संबोधित करते सीएम योगी (फोटो-TWITTER/@myogiadityanath)
बारां में चुनावी सभा को संबोधित करते सीएम योगी (फोटो-TWITTER/@myogiadityanath)

Advertisement

देश की सियासी फिजां में राम के बाद अब हनुमान भी लगातार अपनी मौजूदगी का एहसास करा रहे हैं. बेशुमार ताकत के स्वामी पवन पुत्र हनुमान को नेता अपने कुनबे, अपनी जाति के साथ जोड़ रहे हैं. इसी सिलसिले में शनिवार को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार बजरंगबली को याद किया.

राजस्थान के बारां में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि अगर उनके तारणहार अली हैं तो हमारे तारणहार बजरंगबली हैं. चुनावी सभा के अंत में उन्होंने लोगों को बजरंगबली के नाम का संकल्प दिलाया और मतदाताओं को बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की.

योगी आदित्यनाथ ने कहा, "हमें बजरंगी संकल्प लेना चाहिए, उनका संकल्प था कि वे तबतक नहीं रुकते थे जब तक भगवान राम का काम पूरा नहीं हो जाता था. बता दें कि इससे पहले अलवर में एक चुनावी सभा में योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि बजरंगबली एक ऐसे लोक देवता हैं, जो स्वयं वनवासी हैं, दलित हैं, वंचित हैं.

Advertisement

योगी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर भी हमला बोला और कहा कि मनमोहन सिंह ने कहा था की देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानो का है लेकिन हमारा कहना है कि संसाधनों पर पहला हक देश की निर्धन जनता का है.

योगी ने कहा की विकास और सुसाशन के लिए भाजपा की सरकार कटिबद्ध है. योगी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा की जब कांग्रेस थी तो दंगे होते थे, त्योहार नहीं मना पाते थे, महिलाओं की इज्जत सुरक्षित नहीं थी. योगी ने कहा कि जहां भी भाजपा की सरकार है वहां दंगे नहीं होते थे. यूपी सीएम ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आतंकवादियों को  बिरयानी खिलाती थी और भाजपा की सरकार उन्हें गोलियां खिला रही हैं. सीएम ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण लटकाने का काम कांग्रेस ने किया है.

'To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile. Standard SMS Charges Applicable'

Advertisement
Advertisement