केंद्रीय सड़क परिवहन एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने पूर्व कांग्रेस नीत UPA सरकार पर महंगाई और भ्रष्टाचार बढ़ाने का रिकार्ड बनाने का आरोप लगाया और दावा किया कि मोदी सरकार आने के बाद देशवासियों को राहत मिली है.
गडकरी ने शनिवार को यहां प्रदेश की बीजेपी सरकार का एक साल पूरा होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व UPA सरकार के शासन में महंगाई, पेट्रोल, गैस, डीजल ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए. महंगाई और भ्रष्टाचार बढ़ाने का विश्व रिकार्ड कांग्रेस सरकार ने किया. उन्होंने दावा किया, ‘केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद महंगाई खत्म हो गई और गैस, पेट्रोल की दरें कम हो गई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की तस्वीर को बदलने का काम कर रहे हैं. देश को भ्रष्टाचार मुक्त करना चाहते है, विकास से लोगों को राहत देना है, हम किसानों की तकदीर बदलना चाहते है.’
गडकरी ने प्रदेश की बीजेपी सरकार के एक साल पूरा होने पर प्रदेश कांग्रेस की ओर से विरोध प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में कहा, ‘कुछ मित्रों की हालत खराब हो गई है, यह मित्र बेरोजगार हो गए हैं उनकी ओर देखने की जरूरत नहीं है. इनमें कुछ मित्रों की हालत तो ऐसी हो गई है कि न बोल पा रहे है ना कुछ कर पा रहे है.’ उन्होंने कहा, ‘हम काम करना चाहते है और धन की कमी नहीं है. पूर्ववर्ती केन्द्र सरकार के कार्यकाल में केन्द्र और राज्य के बीच टकराव के कारण राजस्थान का विकास नहीं हो पाया. आने वाले चार साल में राजस्थान विकास के नये पायदान पर पहुंचेगा.’ केन्द्रीय विद्युत एवं कोयला राज्य मंत्री पीयूष गोयल ने राजस्थान की पूर्व कांग्रेस सरकार पर उर्जा क्षेत्र को तहस नहस करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्ष 2008-2013 में आयी सरकार ने वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली पहली सरकार के कार्यकाल में उर्जा क्षेत्र में किये कार्यों को नुकसान पहुंचाया. उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व कांग्रेस सरकार की गलत आर्थिक नीतियों और कु-प्रबंधन की वजह से बिजली कम्पनियों पर सत्तर हजार करोड़ रुपये का कर्जा हो गया.
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने एक साल के दौरान चुनाव और आचार संहिता की वजह से कम समय मिलने का जिक्र करते हुए कहा कि इसके बावजूद हर वर्ग को राहत देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि जो वायदे किये है उसे पूरे करेंगे. दूसरों की तरह नहीं है जो वादे करके भूल जाते है. राजे ने कहा कि पांच साल में पंद्रह लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया है प्रथम वर्ष में चालीस हजार युवाओं को रोजगार दे चुके है अभी यह सिलसिला तेजी से बढ रहा है.
उन्होंने विपक्षी दलों से अच्छे कार्य में जुडने का अपील करते हुए कहा कि विपक्ष अच्छे सुझाव देकर विकास में भागीदार बन सकता है. उन्होंने कांग्रेस की ओर से मुफ्त दवा योजना और पेंशन योजना को बंद करने के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि हमने यह योजनाएं बंद नहीं की बल्कि योजनाओं का बजट बढ़ाया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम यह योजनाएं बंद करने वाले नहीं हैं. राजे ने संसद पर हुए हमले में शहीद होने वाले जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि सबको साथ लेकर एक नया राजस्थान बनायेंगे. उन्होंने कहा कि बाड़मेर में प्रस्तावित रिफाइनरी का निर्णय केन्द्र सरकार से राज्य के हिस्से के सम्बध में बातचीत करने के बाद करेंगें. पूर्व कांग्रेस सरकार ने इस पर जल्दबाजी निर्णय लेकर राज्य के हितों की अनदेखी की थी. राज्य के हितों की अनदेखी नहीं होनें देंगे.
भाषा से इनपुट