राजस्थान में कोरोना वैक्सीन को लेकर चल रहे अभियान के बीच चौंकाने वाली खबर बाड़मेर से आ रही है. यहां बीजेपी नेताओं का आरोप है कि कांग्रेसियों को पहले कोरोना वैक्सीन दी जा रही है. इसे लेकर बीजेपी नेताओं द्वारा सीएमएचओ कार्यालय पर हंगामा किया.
राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय पर वैक्सीन को लेकर कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन पर आरोप लगाया कि वैक्सीन सेंटर पर सिर्फ कांग्रेस के कार्यकर्ता और चुनिंदा लोगों को ही वैक्सीन लगाई जा रही है. इसे लेकर बीजेपी नेताओं ने कार्यकर्ताओं के साथ CMHO ऑफिस के अंदर घुस कर धरना देना शुरू कर दिया.
वैक्सीनेशन पर बीजेपी- कांग्रेस आमने-सामने
कार्यालय में मौजूद उपखंड अधिकारी से लेकर सीएमएचओ तक को जमकर खरी-खोटी सुनाई गईं. करीब 2 घंटे तक बीजेपी के कार्यकर्ता बवाल करते नजर आए. आखिर में उपखंड अधिकारी की ओर से पुलिस बल बुलाया गया, जिसके बाद बीजेपी के नेताओं को CMHO और उपखंड अधिकारी के साथ वार्ता करके आश्वासन दिया गया.
CMHO ऑफिस के अंदर घुस कर धरना दिया
नगर परिषद के बीजेपी के प्रतिपक्ष के नेता पृथ्वी चंदक ने आरोप लगाया कि एक तरफ जहां वैक्सीनेशन के लिए लोग लंबी कतारों में लगे हैं, तो वहीं कांग्रेसियों के लिए अलग से कैंप लगाए जा रहे हैं. बीजेपी के नगर अध्यक्ष सुरेश मोदी का आरोप है कि जिस वार्ड में कैंप लगाया गया, उसके पार्षद को भी इस बात की सूचना नहीं दी गई. इसका साफ मतलब है कि सिर्फ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का भी भेदभाव तरीके से टीकाकरण कराया जा रहा है.
बीजेपी की नेत्री प्रियंका चौधरी के अनुसार मजदूरों के लिए टीकाकरण कैंप आयोजन किया जाता है, लेकिन मजदूरों के टीके नहीं लगते हैं, वहां पर चुनिंदा लोगों की टीके लगते हैं. उन्होंने सवाल किया कि क्या मजदूरों को टीका लगाने का अधिकार नहीं है?
वैक्सीनेशन पर शुरू हुई राजनीति
बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष दिलीप पालीवाल के अनुसार बाड़मेर जिले में मंत्री और विधायक के कहने पर टीकाकरण का अभियान चुनिंदा जगहों पर किया जा रहा है. इस अभियान से बीजेपी के पार्षदों और कार्यकर्ताओं को दूर रखा जा रहा है. वहीं सीएमएचओ ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि अभी तक 500 लोगों को वैक्सीन दी गई है, जिसमें किसी प्रकार की राजनीति नहीं हुई है.