नोटबंदी की सालगिरह पर राजस्थान सरकार आरएसएस के सहयोगी संगठन हिंदू स्प्रीचुअल एंड सर्विसेज फाउंडेशन के साथ मिलकर विशाल वंदेमातरम गीत गायन का आयोजन कर रही है. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे खुद जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में 8 नवंबर को पूरी सरकार के साथ वंदे मातरम गाएंगी. जयपुर नगर निगम में वंदे मातरम का गायन शुरू करने के बाद विवादों में घिरी बीजेपी अब सियासी रूप से इस मामले पर और हमलावर दिखना चाहती है.
बड़ी बात यह है कि इसके लिए राज्य के सभी सरकारी और निजी कॉलेजों को राजस्थान कालेज आयोग की तरफ से पत्र भेजा जा रहा है कि कॉलेज के सभी छात्रों को लेकर राष्ट्रीय गीत गाने के लिए 8 नवंबर को सवाई मान सिंह स्टेडियम में पहुंचे. ऑर्डर में लिखा है कि परिवार के प्रति प्यार और देश के प्रति भक्ति की भावना भरने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. राजस्थान सरकार ने टारगेट रखा है कि एक साथ 50 हजार युवा राष्ट्र गीत गाएं.
मशहूर संगीतकार कल्याण जी आनंद जी की धुनों पर वंदे मातरम गीत गाया जाएगा. ये आयोजन राजस्थान सरकार की तरफ से राजस्थान युवा बोर्ड कर रहा है और साथ में संघ के सहयोगी संगठन हिंदू स्प्रीचुअल एंड सर्विसेज फाउंडेशन इसकी पूरी रूपरेखा तैयार कर रही है. सुबह दो घंटे का सेशन होगा जिसमें पहले योगा किया जाएगा. यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में होगा.
राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष कैलाश पांड्या ने कहा कि इस तरह के आयोजन से जाति, धर्म पर बंटे समाज में एकता आएगी और देश एक सूत्र में बंधेगा. जबकि कांग्रेस की प्रवक्ता अर्चना शर्मा ने कहा कि युवाओं में बेरोजगारी और व्यपार में आई मंदी की अपनी नाकामियों को ढकने के लिए और जनता का ध्यान भटकाने के लिए सरकार इस तरह के आयोजन कर रही है.