ढाई महीने बाद आखिरकार राजस्थान में बीजेपी को अपना प्रदेश अध्यक्ष मिल गया. ढाई महीने से सूने पड़े बीजेपी दफ्तर में आज रौनक लौटी और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर और पटाखे छोड़कर अपना अध्यक्ष मिलने का जश्न मनाया .संघ पृष्ठभूमि से आने वाले आमेर के विधायक सतीश पूनिया को बीजेपी ने राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. मदन लाल सैनी के देहांत के बाद से ही राजस्थान में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का पद खाली चल रहा था.
दिल्ली में इस पद के लिए बीजेपी नेताओं के बीच जबरदस्त लॉबिंग चल रही थी. इससे पहले सतीश पूनिया को बीजेपी ने सदस्यता अभियान का प्रभारी बनाया था और माना जा रहा है कि इन 2 महीनों में सतीश पूनिया ने काफी अच्छा काम किया. इसे देखते हुए केंद्रीय नेतृत्व ने पूनिया को राज्य के कमान देने का फैसला किया.
राजस्थान में वसुंधरा राजे का एक मजबूत गुट है जो अपने पसंद का प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान में बनवाना चाहता था मगर बीजेपी ने वसुंधरा राजे के धुर विरोधी माने जाने वाले संघ पृष्ठभूमि के बीजेपी नेता सतीश पूनिया को प्रदेश अध्यक्ष पद पर चुना है. हालांकि वसुंधरा राजे ने सतीश पूनिया को फोन पर बधाई दी है.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर पहली बार कोई जाट समुदाय का नेता बैठा है. सतीश पूनिया ने कहा, 'बीजेपी में कोई बड़ा या छोटा मेरा नहीं है. हम अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों के अनुसार राजस्थान में पार्टी का काम करेंगे. इस पार्टी में छोटे कार्यकर्ताओं को सम्मान मिला है जहां तक जाट जाति की बात है तो बीजेपी में इस बार के लोकसभा चुनाव में सभी जातियों का वोट मिला था. यह अच्छी बात है कि मैं गरीब किसान परिवार से आता हूं.'
वसुंधरा राजे का अलग खेमा होने के सवाल पर कहा कि की पार्टी में कोई भी नेता होता है तो उसके कुछ फॉलोअर होते हैं, लेकिन आखिर में सभी लोग पार्टी के कार्यकर्ता होते हैं और पार्टी जो तय करती है उसी पर सबको चलना होता है.
बीजेपी में भैरों सिंह शेखावत के समय से राजपूतों का दबदबा रहा है. राजपूतों के नाराजगी के बावजूद इसे एक बड़ा वर्ग राजपूतों की पार्टी मानता रहा है. हालांकि, वसुंधरा राजे को लाकर बीजेपी ने राज्य में एक्सपेरिमेंट किया था और राजपूत की बेटी और जाट की बहू के नाम से उन्होंने जाटों को अपने साथ जोड़ा था. मगर अभी भी जाट समुदाय के ज्यादा वोट कांग्रेस के साथ रहता है. ऐसे में जाट समुदाय से आने वाले सतीश पूनिया को बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाकर बीजेपी ने कांग्रेस के परंपरागत वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश की है.