scorecardresearch
 

राजस्थान में सियासी संकट के बीच धौलपुर से दिल्ली गईं वसुंधरा राजे

राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. हालांकि राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच पूर्व सीएम वसुंधरा राजे जयपुर से गायब दिखीं.

Advertisement
X
वसुंधरा राजे सिंधिया (फाइल फोटो- पीटीआई)
वसुंधरा राजे सिंधिया (फाइल फोटो- पीटीआई)

Advertisement

  • राजस्थान में सियासी संकट जारी
  • दिल्ली रवाना हुईं वसुंधरा राजे

राजस्थान में सियासी टकराव जारी है. कांग्रेस के बागी नेता सचिन पायलट अभी भी जोड़तोड़ में लगे हुए हैं. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आरोप लगाते रहे हैं कि सचिन पायलट बीजेपी के साथ मिलकर सरकार गिराने की साजिश रच रहे हैं. इस बीच राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे सिंधिया दिल्ली जा रही हैं.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में शुरू होगी इंदिरा रसोई योजना, 8 रुपये में मिलेगा पौष्टिक भोजन

दरअसल, राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. हालांकि राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच पूर्व सीएम वसुंधरा राजे जयपुर से गायब दिखीं. राजनीतिक उठापटक के बीच वसुंधरा राजे जयपुर में न होकर धौलपुर में थीं. जिसके कारण कई सवाल भी उठे और लोगों का ध्यान भी इस ओर आकर्षित हुआ.

Advertisement

यह भी पढ़ें: राजस्थान की न्यायिक सेवा में MBC के लिए पांच गुना बढ़ा आरक्षण

जयुपर में हुए सियासी ड्रामे के दौरान कहीं भी वसुंधरा राजे नहीं दिखीं. ऐसे में अब वसुंधरा राजे दिल्ली के लिए रवाना हुई हैं. वसुंधरा राजे सड़क के रास्ते दिल्ली के लिए रवाना हुईं. राजस्थान में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच वसुंधरा राजे की दिल्ली यात्रा को काफी अहम माना जा रहा है.

सरकार गिराने की साजिश

बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बीजेपी पर हमला बोलते हुए कह चुके हैं कि वसुंधरा राजे बड़ी नेता हैं. उनसे टक्कर लेने के चक्कर में राजेंद्र राठौर और सतीश पूनिया सरकार गिराने की साजिश में लगे हैं. वसुंधरा राजे को नीचा दिखाने के लिए सब हो रहा है. वसुंधरा जी का पता नहीं है कि आजकल वह कहां हैं.

Advertisement
Advertisement