राजस्थान प्रांत की मुख्यमंत्री और भाजपा नेत्री वसुंधरा राजे आज विधानसभा में चौथा बजट पेश करेंगी. ऐसा माना जा रहा है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लोकलुभावन बजट पेश किया जा सकता है. इसे चुनावी बजट मानते हुए सरकार ने खजाना खोलने के संकेत पहले ही दे दिए हैं. सूत्रों की हवाले से आने वाली खबर पर विश्वास करें तो इस बार वसुंधरा राजे पूरे राजस्थान में पांच रुपए में भरपेट भोजन करवाने की योजना लागू कर सकती हैं. इसे वह अन्नपूर्णा किचन योजना के नाम से लॉन्च कर सकती है.
इसी तरह राज्य कर्मचारियों के लिए सातवें वेतनमान का भी एलान संभव है. ऐसा माना जा रहा है कि इस बार वसुंधरा राजस्थान के गावों को स्मार्ट सिटी के तर्ज पर स्मार्ट विलेज का भी ऐलान कर सकती हैं. महिला दिवस पर पेश किए जा रहे इस बजट में कुछ बड़ी घोषणाएं महिलाओं के लिए भी हो सकती हैं. इस बजट में जनआवास योजना के तहत बननेवाले घरों को केवल महिलाओं को भी देने का ऐलान किया जाएगा.
राज्य में मुफ्त लैपटॉप और साइकिल
उत्तर प्रदेश और बिहार के तर्ज पर राजस्थान में भी स्कूली बच्चों को मुफ्त लैपटॉप और साईकिल बांटने का ऐलान किया जा सकता है. बेरोजगारों के लिए नौकरियों के बड़े ऐलान का भी अनुमान है. इसके तहत 21500 टीचरों की भर्ती का ऐलान संभव है. करीब 1100 प्राथमिक और 1083 हायर सेकेंडरी स्कूल खोलने का भी ऐलान किया जा सकता है. किसानों के लिए फसल बीमा योजना का बजट 650 करोड़ से बढ़ाकर 1000 करोड़ किया जाएगा. साथ ही सभी मल्टी स्टोरीज बिल्डिंगों में पानी पहुंचाने का भी ऐलान किया जाएगा. आम जनता को बड़ी छूट देते हुए अरबन डेवलेपमेंट टैक्स में भी भारी छूट देने का ऐलान संभव है.