राजस्थान में बुधवार से विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक दल की बैठक बुलायी गई है. मगर इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शामिल नहीं होंगी.
वसुंधरा राजे ने नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को फोन कर बताया है कि उनकी बहू की तबीयत खराब है, इसकी वजह से वह विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होंगी. इससे पहले बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में भी वसुंधरा राजे नहीं पहुंची थीं और राजस्थान के प्रभारी अरुण सिंह ने बताया था कि उनकी बहू की तबीयत खराब है.
मगर उसके बाद वसुंधरा राजे दिल्ली गईं और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पार्टी के आधा दर्जन नेताओं से मिलीं. वसुंधरा राजे फिलहाल दिल्ली में ही हैं. कहा जा रहा है कि हो सकता है बजट के दिन थोड़ी देर के लिए वसुंधरा राजे विधानसभा आएं. इस बीच, समर्थक वसुंधरा राजे के समर्थक आठ मार्च को उनके जन्मदिन के बहाने शक्ति प्रदर्शन की तैयारियां जोरों पर कर रहे हैं.
सचिन पायलट मीटिंग में लेंगे हिस्सा
वहीं आज मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने निवास पर कैबिनेट की बैठक बुलायी है. पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे.