राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र झालरापाटन में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि डंके की चोट पर विधानसभा चुनाव जीतकर आएंगी और इस पर किसी को मुगालता नहीं पालना चाहिए.
वसुंधरा राजे एक हफ्ते में दूसरी बार अपने चुनाव क्षेत्र झालरापाटन पहुंचीं. हवाई पट्टी पर उतरने के बाद वसुंधरा राजे सीधे रायपुर कस्बे में पहुंचीं और संतोष राठौड़ के घर में बैठकर चाय पी. संतोष राठौड़ ने वसुंधरा राजे को बताया कि गैस का चूल्हा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उज्ज्वला योजना के तहत उसे मिला है. राठौड़ ने वसुंधरा राजे को वह स्मार्टफोन भी दिखाया जिसे वसुंधरा राजे की ओर से शुरू की गई योजना में मिला है.
रायपुर कस्बे को जनसंघ के जमाने से बीजेपी का गढ़ माना जाता है. अब तक के किसी भी चुनाव में यहां से कांग्रेस को 500 से ज्यादा वोट नहीं मिले हैं. यहां चाय पर चर्चा करते हुए वसुंधरा राजे ने कस्बे के लोगों से बातचीत की और उसके बाद सीधे हाट बाजार के गणेश मंदिर पहुंचीं. वहां विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की.
वसुंधरा राजे झालावाड़ में रहती हैं तो मंदिरों में पूजा पाठ करते हुए यात्रा करती हैं. वसुंधरा राजे जनसंपर्क अभियान के तहत अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंची थीं. वसुंधरा राजे ने हाट बाजार में पूजा अर्चना के बाद रोड शो भी किया और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 'अपने घर जाइए और राजस्थान सरकार के कामकाज को पहुंचाइए. जिस घर में भी जाइए वहां बीजेपी के स्टीकर लगाइए और किसी तरह की गलतफहमी में मत रहिए. डंके की चोट पर राजस्थान विधानसभा चुनाव जीतकर आ रही हूं.'
वसुंधरा राजे झालरापाटन में अपने पुराने रंग में नजर आईं. बीजेपी ने राजस्थान में 3 दिनों का जनसंपर्क अभियान शुरू किया है. शनिवार को झालरापाटन क्षेत्र के सुमेले में वसुंधरा राजे जनसंपर्क करेंगी. वसुंधरा राजे के इस भावनात्मक चुनाव प्रचार अभियान को राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने नाटक करार देते हुए कहा कि राजस्थान की जनता किसी तरह के झांसे में नहीं आने वाली है.