बुधवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में इंडिया टुडे वुमन समिट एंड अवार्ड्स कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें बॉलीवुड से लेकर खेल जगत की महिलाएं शामिल हुईं. इस कार्यक्रम में राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी शिरकत की और इस साल के अंत में होने वाले चुनाव के संबंध में उन्होंने सवालों के जवाब दिए.
वसुंधरा राजे से जब यह सवाल किया गया कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से उनके कैसे राजनीतिक रिश्ते हैं, इसके जवाब में पहले तो वह जवाब देने से बचती नजर आईं. हालांकि, बाद में उन्होंने किसी प्रकार के मतभेद की बात से इनकार करते हुए आगामी चुनाव में मिलकर विजय पताका लहराने का विश्वास जताया.
वसुंधरा राजे ने अपने जवाब में कहा, 'पार्टी अध्यक्ष के साथ मेरा कैसा रिश्ता है, इससे किसी का कोई लेना-देना नहीं है. हम दोनों के बीच काम को लेकर कोई समस्या नहीं है.'
हालांकि, जब वसुंधरा राजे से ये कहा गया कि राजनीतिक गलियारों में इस तरह की चर्चा रहती है कि और बीजेपी अध्यक्ष और आपके बीच सबकुछ ठीक नहीं रहता है, इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि हो सकता है मैं महिला हूं, इसलिए लोगों को ऐसा लगता हो. आगे वसुंधरा राजे ने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष के साथ उनकी कोई समस्या नहीं है और हम सब मिलकर चुनाव जीतेंगे.
इंडिया टुडे वुमन समिट एंड अवार्ड्स के अहम सत्र कमिंग ऑफ ऐज- वेन ग्रे इज गुड के अहम सत्र में एक्ट्रेस रत्ना शाह पाठक ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन कावेरी बमजई ने किया. रत्ना शाह ने बॉलीवुड और टेलीवीजन की दुनिया के बारे में अपनी बात रखी. रत्ना शाह ने कहा कि एक अच्छी फिल्म बनाने के लिए रिहर्सल बहुत जरूरी है. उन्होंने स्कूल का किस्सा सुनाते हुए बताया कि वह अपनी कुछ सहेलियों के साथ आठवीं क्लास में गणित के पेपर में नकल करती पकड़ी गईं थी.
वहीं, एक्ट्रेस यामी गौतम ने आईएएस बनने के सपने से एक स्टार बॉलीवुड हिरोइन बनने की यात्रा के बारे में बताया. यामी ने कहा कि वह बचपन से कई बॉलीवुड गानों पर डांस करती थीं, लेकिन उन्होंने कभी एक्ट्रेस बनने का नहीं सोचा था. यामी ने बताया कि उन्होंने बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस के साथ बुरी बर्ताव होने के बारे में सुना है, लेकिन उनके साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ.