scorecardresearch
 

...जब चाय वाले ने बंद कर दी वसुंधरा राजे की बोलती!

राजस्थान में 7 दिसंबर को मतदान होना है, जिससे पहले चुनाव प्रचार अपने चरम पर है. इस बीच सोशल मीडिया पर नेताओं के वीडियो भी खूब शेयर किए जा रहे हैं.

Advertisement
X
चुनाव प्रचार के दौरान वसुंधरा राजे (फोटो-ट्विटर)
चुनाव प्रचार के दौरान वसुंधरा राजे (फोटो-ट्विटर)

Advertisement

गिरते तापमान के बीच राजस्थान के रण में सियासी गर्मी बढ़ती जा रही है. चाय की चुस्कियों पर चर्चा का बाजार भी चरम पर है. लेकिन बीजेपी की फिर से सरकार बनाने के लिए जनता के बीच जा रहीं मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का सामना जब एक चायवाले से हुआ तो वह बुलंद आवाज में अपनी व्यथा सुनाने लगा.

सोशल मीडिया पर चायवाले का ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. खासकर, कांग्रेस पार्टी से जुड़े ट्विटर हैंडल्स से ये वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में एक व्यक्ति चाय लेकर खड़ा है. उसके चारों तरफ लोगों की भीड़ है और सामने कुर्सी पर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बैठी हुई हैं, जैसा कि दावा किया गया है. राजे के साथ उनके सुरक्षाकर्मी और कुछ दूसरे नेता भी वीडियो में खड़े नजर आ रहे हैं.

Advertisement

चायवाले ने क्या कहा

इस वीडियो में चायवाला दावा कर रहा है कि उसका गुजारा इसी काम से होता है, लेकिन बीजेपी वालों ने उसे बहुत परेशान कर दिया है. ये चायवाला बहुत ही गुस्से और तेवर वाले अंदाज में सीएम राजे से शिकायत कर रहा है कि बीजेपी के लोग उसकी चाय पी जाते हैं, लेकिन पैसे नहीं दे रहे हैं. ये शख्स 1500 रुपये की बात कर रहा है और कह रहा है कि वह सरपंच से कह भी चुका है, लेकिन कोई उसकी बात सुनने को तैयार नहीं है.

इस बीच सीएम राजे कहती हैं कि मंत्री जी को बोलो, जिसके जवाब में चायवाला कहता है कि वह सबसे कह-कहकर थक गया है. वह कह रहा है कि गरीबों की कोई सुनने वाला नहीं है.

हालांकि, जब यह शख्स सीएम राजे से शिकायत कर रहा है, उस वक्त आसपास का माहौल काफी सहज दिखाई दे रहा है. लेकिन कांग्रेस से जुड़े नेता इस वीडियो को आधार बनाते हुए मुद्दा बना रहे हैं और वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है. बता दें कि आजतक इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile. Standard SMS Charges Applicable.

Advertisement
Advertisement