गिरते तापमान के बीच राजस्थान के रण में सियासी गर्मी बढ़ती जा रही है. चाय की चुस्कियों पर चर्चा का बाजार भी चरम पर है. लेकिन बीजेपी की फिर से सरकार बनाने के लिए जनता के बीच जा रहीं मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का सामना जब एक चायवाले से हुआ तो वह बुलंद आवाज में अपनी व्यथा सुनाने लगा.
सोशल मीडिया पर चायवाले का ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. खासकर, कांग्रेस पार्टी से जुड़े ट्विटर हैंडल्स से ये वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में एक व्यक्ति चाय लेकर खड़ा है. उसके चारों तरफ लोगों की भीड़ है और सामने कुर्सी पर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बैठी हुई हैं, जैसा कि दावा किया गया है. राजे के साथ उनके सुरक्षाकर्मी और कुछ दूसरे नेता भी वीडियो में खड़े नजर आ रहे हैं.
चायवाले ने क्या कहा
इस वीडियो में चायवाला दावा कर रहा है कि उसका गुजारा इसी काम से होता है, लेकिन बीजेपी वालों ने उसे बहुत परेशान कर दिया है. ये चायवाला बहुत ही गुस्से और तेवर वाले अंदाज में सीएम राजे से शिकायत कर रहा है कि बीजेपी के लोग उसकी चाय पी जाते हैं, लेकिन पैसे नहीं दे रहे हैं. ये शख्स 1500 रुपये की बात कर रहा है और कह रहा है कि वह सरपंच से कह भी चुका है, लेकिन कोई उसकी बात सुनने को तैयार नहीं है.
इस बीच सीएम राजे कहती हैं कि मंत्री जी को बोलो, जिसके जवाब में चायवाला कहता है कि वह सबसे कह-कहकर थक गया है. वह कह रहा है कि गरीबों की कोई सुनने वाला नहीं है.
Just listen how pained is this Chaiwala who serves tea to CM Vasundhara Raje and Tells her that BJP men dont pay him for his tea and threaten him.. at last he says garib bohot dukhi hai , par aap chai piyo #JhoothPeChot_SachKoVote pic.twitter.com/jzxLk7jMKA
— Shilpa Bodkhe INC (@BodkheShilpa) November 27, 2018
हालांकि, जब यह शख्स सीएम राजे से शिकायत कर रहा है, उस वक्त आसपास का माहौल काफी सहज दिखाई दे रहा है. लेकिन कांग्रेस से जुड़े नेता इस वीडियो को आधार बनाते हुए मुद्दा बना रहे हैं और वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है. बता दें कि आजतक इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile. Standard SMS Charges Applicable.