राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष वसुंधरा राजे पर प्रहार करते हुए कहा कि वसुंधरा के करीबियों ने खासा कोठी और बीकानेर हाउस के प्राचीन गलीचे तक चोरी कर लिए थे, जिसकी पुलिस में भी रिपोर्ट दर्ज हुई.
गहलोत सादुलशहर में कांग्रेस संदेश यात्रा को सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के करीबी जयपुर के खासा कोठी और दिल्ली स्थित बीकानेर हाउस से प्राचीन गलीचे चुरा कर ले गये. भाजपा के वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवारी का जिक्र करते हुए गहलोत ने कहा कि घनश्याम तिवारी कहते है कि लुटेरे वापस आ गए है और यात्रा निकाल रहे है. ये लुटेरे राजस्थान की खनिज सम्पदा लूट कर ले जाएंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता ऐसे लोगों से सावधान रहे जिनकी पार्टी के लोग ही उन्हें लुटेरे बता रहे है. उन्होंने कहा कि वसुंधरा का शासन कुशासन था. बाहर से प्रदेश में लुटेरे आकर बैठ गए थे और आज जो देश के भगौड़े (राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी) हैं वे लोग प्रदेश को पांच सितारा होटलों में बैठकर लूटा करते थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि 90बी, आमेर की हवेलिया जैसे भ्रष्टाचार के मामले सबको मालूम है.
इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वसुन्धरा राजे की पूर्ववर्ती सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि तब 21 बार फायरिंग हुई थी और 90 लोग मारे गये थे. लेकिन कांग्रेस राज में कहीं लाठीचार्ज भी नहीं हुआ.