scorecardresearch
 

जेल में आसाराम से मुलाकात के बाद बोले VHP प्रमुख, 'साजिश का शिकार हुए हैं आसाराम'

विश्व हिंदू परिषद के प्रमुख अशोक सिंघल ने गुरुवार को रेप के आरोप का सामना कर रहे आसाराम से जोधपुर जेल में मुलाकात की. मुलाकात के बाद अशोक सिंघल ने ये दावा किया आसाराम को एक बड़ी साजिश का शिकार बनाया गया है.

Advertisement
X

विश्व हिंदू परिषद के प्रमुख अशोक सिंघल ने गुरुवार को रेप के आरोप का सामना कर रहे आसाराम से जोधपुर जेल में मुलाकात की. मुलाकात के बाद अशोक सिंघल ने ये दावा किया कि आसाराम को एक बड़ी साजिश का शिकार बनाया गया है.

Advertisement

गुरुवार को जेल में हुई अशोक सिंघल और आसाराम की बातचीत करीब 20 मिनट तक चली. आपको बता दें कि 72 वर्षीय आसाराम पर 20 अगस्त 2013 को उनके जोधपुर आश्रम में यौन शोषण का मामला दर्ज किया गया था. सितंबर 2013 में गिरफ्तारी के बाद से ही आसाराम जोधपुर जेल में बंद हैं.

गौरतलब है‍ कि एक जनवरी को चेकअप के लिए आसाराम को दिल्ली के एम्स भी लाया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने उनके टेस्ट कराने का आदेश दिया था, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उन्हें सर्जरी की जरूरत है या नहीं? आसाराम ने जोधपुर के एक अस्पताल की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर सुप्रीम कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की थी. याचिका में कहा गया था कि आसाराम 'ट्राईजेमाइनल न्यूरेल्जिया' नाम की दिमागी बीमारी से पीड़ित हैं. मेडिकल रिपोर्ट में जल्द से जल्द आसाराम की सर्जरी कराने की सिफारिश की गई थी.

Advertisement

सर्जरी करवाने के लिए आसाराम की जमानत अर्जी को खारिज करते हुए शीर्ष अदालत ने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, सर्जरी की कोई जरूरत नहीं है और उनकी बीमारी दवाइयों से ही ठीक हो जाएगी.

Advertisement
Advertisement