भारतीय वायुसेना की एक महिला अधिकारी ने बुधवार को तड़के अपने सरकारी क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
पुलिस ने बुधवार को बताया कि कोलकाता की रहने वाली 29 वर्षीय अनंदिता दास को उनके पति ने तड़के तीन बजे पंखे से फांसी पर लटके देखा. उनके पति भी वायुसेना के लड़ाकू विमान के पायलट हैं. वायुसेना सूत्रों ने बताया कि वह जोधपुर वायुसेना केंद्र में तैनात थीं तथा अपने पति स्क्वाड्रन लीडर वी नायर के साथ अधिकारी क्वार्टर में रहती थी. यह दंपति पांच ही महीने पहले यहां पहुंचा था.
रक्षा प्रवक्ता एस डी गोस्वामी ने बताया कि घटना की कोर्ट ऑफ इनक्वायरी का आदेश दिया गया है. पुलिस के अनुसार अनंदिता को उनके पति ने तड़के तीन बजे पंखे से फांसी पर लटके हुए देखा, जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों और पुलिस को उसकी जानकारी दी. घर में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
पुलिस ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'अधिकारी ने कहा कि उन्होंने अपनी पत्नी को अपने शयन कक्ष में पंखे से लटकते हुए देखा. पोस्टमार्टम और पति से पूछताछ के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.' वायुसेना सूत्रों के अनुसार रात में दोनों के बीच कुछ कहासुनी हुई थी.
गोस्वामी ने कहा, 'पुलिस जांच चल रही है और हम पुलिस जांच में पूरा सहयोग करेंगे.' अनंदिता को वर्ष 2006 में कमीशन मिला था और वर्ष 2008 में उनकी नैयर से शादी हुई थी.