राजस्थान के बाड़मेर से दिल दहला देने वाली खबर आई है. एक महिला और उसकी बेटी का कथित तौर पर उसके ही ससुराल वालों ने यौन शोषण किया है. इतना ही नहीं ससुराल वालों ने न सिर्फ सरेआम इनके साथ मारपीट की, बल्कि जबरन पेशाब भी पिलाया गया.
दरअसल, महिला ने सिर्फ इतनी गलती की कि उसने अपनी बेटी की शादी करने का फैसला उनकी इच्छा से नहीं लिया. पुलिस ने इस मामले पर सोमवार शाम तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. पीड़िता ने शिकायत में कहा है कि उस पर और उसकी 16 साल की बेटी पर उसके पति के परिवार के करीब 21 लोगों ने हमला किया.
पीड़ित महिला के पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई की महिला के निजी अंग में छड़ी डाली गई. साथ ही उसकी पत्नी और बेटी के साथ बलात्कार किया गया. यही नहीं उसके 15 साल के बेटे को भी बुरी तरह पीटा गया. महिला और बेटी को जबरदस्ती पेशाब भी पिलाई गई. पीड़ित महिला बाड़मेर के सरकारी अस्पताल में भर्ती है.