राजस्थान के धौलपुर में एक महिला को अपनी सास की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. महिला पर आरोप है कि उसने अपनी सास से कहासुनी होने पर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी और हत्या की झूठी कहानी गढ़ दी.
यह घटना धौलपुर जिले के सदर थाना इलाके के गांव मसूदपुर की है. पुलिस सुपरिटेंडेंट राजेश सिंह ने बताया कि 1 मार्च को मसूदपुर निवासी 60 वर्षीय इमरती देवी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. इस मामले में मृतक के बेटे ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने गांव के ही रतन सिंह और उसकी पत्नी गंगादेई पर हत्या के आरोप लगाए गए थे. पुलिस को जांच के दौरान मृतका की बहू नगीना पर शक हुआ. पूछताछ में नगीना ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
बतौर राजेश सिंह, 'पूछताछ में पता चला है कि घर के कामकाज को लेकर सास इमरती देवी ने अपनी बहू नगीना को कुछ कहा था. इस पर गुस्साई नगीना ने पत्थर मार कर अपनी सास की हत्या कर दी.'
-इनपुट भाषा से