scorecardresearch
 

अजमेर में खानाबदोश महिला के साथ गैंगरेप

अजमेर में खानाबदोश महिला के साथ रविवार को रिक्शा चालक और उसके तीन साथियों ने गैंगरेप किया. आरोपी पीड़ि‍ता की मजदूरी करके जमा किए गए रुपये भी लूट ले गए. इस मामले में पुलिस ने दुराचार और लूट का मामला दर्ज किया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

अजमेर में खानाबदोश महिला के साथ रविवार को रिक्शा चालक और उसके तीन साथियों ने गैंगरेप किया. आरोपी पीड़ि‍ता की मजदूरी करके जमा किए गए रुपये भी लूट ले गए. इस मामले में पुलिस ने दुराचार और लूट का मामला दर्ज किया है.

Advertisement

मुंबई के बांद्रा निवासी और फिलहाल अजमेर के अंदर कोट क्षेत्र में रह रही पीड़ि‍ता तड़के क्लॉक टावर के बीयर बार के सामने नशे की हालत में थी. वह अंदर कोट जाने के लिए रिक्शा पर बैठ गई. रिक्शाचालक उसको नशे में पाकर सूनसान जगह ले गया. यहां उसने पीड़िता के साथ दुराचार किया. उसके बाद रिक्शाचालक ने अपने तीन साथियों को और बुला लिया. उन्होंने भी पीड़िता के साथ दुराचार किया. इससे पीड़िता अचेत हो गई और आरोपी उसकी मजदूरी के जमा किए गए 7 हजार रुपये और मोबाइल फोन लेकर भाग गए.

सुबह होश आने पर पीड़िता पुलिस कंट्रोल रूम पहुंची जहां से उसको कोतवाली थाने भेज दिया गया. सूचना मिलने पर पुलिस के आलाधिकारी पहुंच गए. पीड़िता के थाने पहुंचने के बाद पुलिस भी असमंजस की स्थिति में थी. पुलिस को पीड़िता करीब दो घंटे तक आगरा गेट और देहली गेट इलाके में घुमाती रही. वह कभी देहली गेट क्षेत्र में तो कभी आगरा गेट पेट्रोल पम्प के पास की जगह को घटनास्थल करार दिया, जबकि रिक्शाचालक महिला को क्लॉक टावर क्षेत्र से साथ ले गए.

Advertisement

पुलिस अफसरों ने मामले को महिला थाने में दर्ज करवाने का फैसला किया. पुलिस ने पीड़िता को अदालत में पेश कर नारीशाला भेजने की अर्जी लगाई, लेकिन अदालत ने उसे अन्दर कोट में उसके किराये के मकान में रख निगरानी के आदेश दिए हैं.

Advertisement
Advertisement