अजमेर में खानाबदोश महिला के साथ रविवार को रिक्शा चालक और उसके तीन साथियों ने गैंगरेप किया. आरोपी पीड़िता की मजदूरी करके जमा किए गए रुपये भी लूट ले गए. इस मामले में पुलिस ने दुराचार और लूट का मामला दर्ज किया है.
मुंबई के बांद्रा निवासी और फिलहाल अजमेर के अंदर कोट क्षेत्र में रह रही पीड़िता तड़के क्लॉक टावर के बीयर बार के सामने नशे की हालत में थी. वह अंदर कोट जाने के लिए रिक्शा पर बैठ गई. रिक्शाचालक उसको नशे में पाकर सूनसान जगह ले गया. यहां उसने पीड़िता के साथ दुराचार किया. उसके बाद रिक्शाचालक ने अपने तीन साथियों को और बुला लिया. उन्होंने भी पीड़िता के साथ दुराचार किया. इससे पीड़िता अचेत हो गई और आरोपी उसकी मजदूरी के जमा किए गए 7 हजार रुपये और मोबाइल फोन लेकर भाग गए.
सुबह होश आने पर पीड़िता पुलिस कंट्रोल रूम पहुंची जहां से उसको कोतवाली थाने भेज दिया गया. सूचना मिलने पर पुलिस के आलाधिकारी पहुंच गए. पीड़िता के थाने पहुंचने के बाद पुलिस भी असमंजस की स्थिति में थी. पुलिस को पीड़िता करीब दो घंटे तक आगरा गेट और देहली गेट इलाके में घुमाती रही. वह कभी देहली गेट क्षेत्र में तो कभी आगरा गेट पेट्रोल पम्प के पास की जगह को घटनास्थल करार दिया, जबकि रिक्शाचालक महिला को क्लॉक टावर क्षेत्र से साथ ले गए.
पुलिस अफसरों ने मामले को महिला थाने में दर्ज करवाने का फैसला किया. पुलिस ने पीड़िता को अदालत में पेश कर नारीशाला भेजने की अर्जी लगाई, लेकिन अदालत ने उसे अन्दर कोट में उसके किराये के मकान में रख निगरानी के आदेश दिए हैं.