जयपुर के सांगानेर थाना क्षेत्र में 22 वर्षीय विवाहिता ने अपने रिश्तेदार पर पिछले ढाई वर्षों से वीडियो क्लिपिंग के जरिए ब्लैकमेल कर रेप करने का मामला दर्ज करवाया है.
थानाधिकारी मनीष शर्मा ने बताया कि पीड़िता ने अदालत में न्याय की गुहार लगाई थी. अदालत ने सुनवाई के बाद पुलिस को मामला दर्ज कर जांच करने के आदेश दिये थे.
पुलिस अदालत के आदेश पर आरोपी नेतराम रैगर (25) के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है. आरोपी के खिलाफ साल 2013 में पीडि़ता को सीकर ले जाकर उसकी अश्लील वीडियो बनाने, उसे बदनाम करने की धमकी देकर रेप करने का केस दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.