राजस्थान के हनुमानगढ़ में महिला ने ट्रेन के टॉयलेट में बच्चे को जन्म दिया . नवजात टॉयलेट से फिसलता हुआ सीधा ट्रैक पर जा गिरा और ट्रेन चल पड़ी. किस्मत अच्छी थी, बच्चे को कोई नुकसान नहीं हुआ.
घटना सूरतगढ़ से हनुमानगढ़ जा रही ट्रेन में घटी जब सफर कर रही 22 साल की मन्नू को लेबर पेन शुरू हुआ. वो जैसे ही टॉयलेट गई बच्चे की डिलीवरी हो गई. बच्चे को जन्म देते ही महिला को चक्कर आ गया और वो बेहोश होकर वहीं गिर गई. जब बच्चे का जन्म हुआ उस दौरान ट्रेन हनुमानगढ़ स्टेशन से करीब 13 किलोमीटर की दूरी पर खड़ी थी.
ट्रेन में सफर कर रहे मन्नू के पति और मां को जब तक इसकी जानकारी मिली, तब तक ट्रेन चल पड़ी थी. पुलिस ने बताया, 'जैसे ही ट्रेन हनुमानगढ़ जंक्शन पहुंची, परिजनों ने जीआरपी को सूचना दी. महिला को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया.'
दूसरी तरफ एक स्थानीय की नजर रेलवे ट्रैक पर रोते बिलखते नवजात पर पड़ी. उसने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने बताया, 'बच्चे को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया.' डॉक्टरों ने बताया कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.