scorecardresearch
 

राजस्थान में शुरू हुआ 100 मेगावाट का सौर ऊर्जा प्लांट शुरू

समग्र सौर ऊर्जा पावर प्लांट (सीएसपी) ने राजस्थान में काम करना शुरू कर दिया है. 100 मेगावॉट का यह प्लांट रिलायंस पावर ने 2,100 करोड़ रुपये की लागत से जैसलमर जिले में बनाया गया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

समग्र सौर ऊर्जा पावर प्लांट (सीएसपी) ने राजस्थान में काम करना शुरू कर दिया है. 100 मेगावॉट का यह प्लांट रिलायंस पावर ने 2,100 करोड़ रुपये की लागत से जैसलमर जिले में बनाया गया है.

Advertisement

अनिल अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस पावर ने इस परियोजना पर काम किया और इसे सफलतापूर्वक चालू भी कर दिया. राजस्थान में कई और कंपनियां सौर ऊर्जा पर काम कर रही हैं. सौर ऊर्जा से बिजली का उत्पादन सस्ता और पर्यावरण के अनुकूल है.

इस तकनीकी के लिए सौर रिफलेक्टरों का इस्तेमाल किया जाता है जो सूरज की गर्मी को एक ऐसी जगह डाल देते हैं, जिससे पानी पाइपों के जरिए गुजरता है. इससे पानी खौलने लगता है और भाप छोड़ने लगता है, जिससे पावर जनरेटर चलाए जाते हैं.

Advertisement
Advertisement