राजस्थान के धौलपुर में कथित तौर पर गर्लफ्रेंड के लिए होटल में रूम नहीं देने पर कुछ युवकों ने जमकर उत्पात मचाया और तोड़फोड़ कर दी. इसमें युवक के दोस्तों ने भी उनका साथ दिया.
मामला निहालगंज थाना इलाके के राजाखेड़ा बाईपास रोड का हैं स्पाइसी रेस्टोरेंट में गर्लफ्रेंड के साथ रूम नहीं देने पर कुछ युवकों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी और पत्थरों से हमला कर दिया.
इससे रेस्टोरेंट में मौजूद अन्य ग्राहकों में भगदड़ मच गई. युवकों द्वारा की गई पत्थरबाजी से रेस्टोरेंट में लगे शीशे और अन्य सामान टूट गए. यह पूरी वारदात रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
रेस्टोरेंट संचालक ने निहालगंज थाना पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी युवकों की तलाश में जुट गई है.
घटना को लेकर रेस्टोरेंट संचालक कमलजीत सिंह ने बताया कि वह अपने रेस्टोरेंट में बैठे हुए थे और एक युवक वहां पहुंचा. संचालक के मुताबिक आरोपी युवक ने पहले दूध मांगा, दूध देने में असमर्थ होने के बाद वो अपनी गर्लफ्रेंड के लिए एक रूम की डिमांड करने लगा.
यहां देखिए वीडियो
रेस्टोरेंट संचालक ने उस युवक को रूम देने से मना कर दिया और बताया कि कोई रूम नहीं है. संचालक के मुताबिक रूम देने से मना करने पर युवक नाराज हो गया और गाली-गलौज करने लगा.
इस मामले को लेकर निहालगंज थाने के एसएचओ बाबूलाल पटेल ने बताया कि रेस्टोरेंट में रात को कुछ लड़कों द्वारा बदमाशी करने की सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर वहां पुलिस भेजी गई थी.
ये भी पढ़ें: