scorecardresearch
 

कपड़े उतारकर नदी में कूदी विदेशी युवती, बचाने के लिए थाना प्रभारी ने लगाई छलांग

राजस्थान के जयपुर की द्रव्यवती नदी में एक युवती ने अचानक ने छलांग लगा दी. घटना से कुछ देर पहले युवती नदी के किनारे टहल रही थी, तभी अचानक युवती ने अपने कपड़े उतारे और नदी में छलांग लगा दी. देखते ही देखते युवती पानी की तेज धारा में बहने लगी. तभी वहां मौजूद युवती को बचाने के लिए हल्ला करने लगे.

Advertisement
X
द्रव्यवती नदी (फाइल फोटो)
द्रव्यवती नदी (फाइल फोटो)

Advertisement

राजस्थान के जयपुर की द्रव्यवती नदी में एक युवती ने अचानक ने छलांग लगा दी. घटना से कुछ देर पहले युवती नदी के किनारे टहल रही थी, तभी अचानक युवती ने अपने कपड़े उतारे और नदी में छलांग लगा दी. देखते ही देखते युवती पानी की तेज धारा में बहने लगी. तभी वहां मौजूद युवती को बचाने के लिए हल्ला करने लगे. वहां पर तैनात गार्ड ने तुरंत पुलिस को इस घटना की सूचना दी.

थोड़ी देर बाद वहां पर पुलिस पहुंची तो नदी में थोड़ी दूरी पर युवती के सिर के बाल दिखाई दे रहे थे. मौके पर मौजूद मानसरोवर थाना के एसएचओ सुरेंद्र यादव ने तुरंत ही नदी में छलांग लगा दी, उन्हीं के साथ कॉन्स्टेबल गणेश भी पानी में कूद पड़ा. कड़ी मशक्कत के बाद युवती को बचाया गया. रिपोर्ट के मुताबिक ये युवती विदेशी मूल की है. इसकी पहचान मिशेल के रूप में हुई है.

Advertisement

हालांकि जब एसएचओ सुरेंद्र यादव महिला को बचाने का प्रयास कर रहे थे तो वे उसका विरोध कर रही थी. एसएचओ के प्रयास को देखते हुए पास में खड़े लोगों ने भी मदद की. इसके बाद महिला को बचाकर नदी से बाहर लाया गया. बाहर आने के बाद भी महिला वापस नदी में कूदने का प्रयास कर रही थी.

बाढ़ का कहर-

देश के कई राज्यों में बाढ़ का कहर जारी है. मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने जबरदस्त तबाही मचाई है. सूबे में बारिश के चलते नदी, नालों और तालाबों में बहने और डूबने से अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही बारिश के कहर से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. इस बारिश ने सिर्फ आम लोगों की ही नहीं, बल्कि बेजुबान मवेशियों के लिए भी संकट पैदा कर दिया है.

Advertisement
Advertisement