राजस्थान की राजधानी जयपुर के ज्योति नगर थाने में एक प्रेमिका के प्रेमी के खिलाफ फेसबुक पर अश्लील फोटो अपलोड करने की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद प्रेमी ने मालगाड़ी के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली.
ज्योतिनगर थाना प्रभारी विवेक सिंह के अनुसार प्रेमिका ने अपने प्रेमी विक्रम सिंह के खिलाफ फेसबुक पर अश्लील फोटो अपलोड करवाने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी के नहीं मिलने पर परिजनों से सम्पर्क किया.
इस बीच प्रेमी विक्रमसिंह को यह खबर लगने पर कि पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की है, उसने मालगाड़ी के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली. सिंह के अनुसार मृतक जयपुर के रीजनल कालेज से इलेक्ट्रिकल ब्रांच से इंजीनियरिंग का छात्र था.
पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिये सौंप दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.