scorecardresearch
 

साथी अफसर की पत्‍नी के साथ छेड़छाड़ के आरोप में कर्नल गिरफ्तार

राजस्थान के श्रीगंगानगर यूनिट में तैनात कमांडिंग अफसर(कर्नल) पर यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगा है. आरोपी कर्नल पर सहायक अफसर की पत्नी और चार अन्य महिलाओं के साथ यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगा है. आरोपी अफसर के खिलाफ जांच चल रही है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

राजस्थान के श्रीगंगानगर यूनिट के कमांडिंग अफसर पर यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगा है. आरोपी कर्नल पर सहायक अफसर की पत्नी और चार अन्य महिलाओं के साथ यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगा है. आरोपी अफसर के खिलाफ जांच चल रही है.

Advertisement

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक ताजा वाकया यूनिट के मेस में हुआ. जहां आरोपी कमांडिंग अफसर अन्य अफसरों और उनकी पत्नियों के साथ बैठा हुआ था. इस दौरान आरोपी कर्नल ने साथी अधिकारी की पत्नी को छुआ और छेड़छाड़ की.

मामला तब खुला जब अफसर की गंदी हरकत से परेशान महिला ने उसे थप्पड़ जड़ दिया और रोने लगी. इसके बाद महिला के ऑफिसर पति ने इस मामले की लिखित में शिकायत की.

इसके तुरंत बाद चार अन्य महिलाओं ने आरोपी सीओ के खिलाफ लिखित शिकायत की. शिकायत में सीओ पर यौन प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है. आर्मी एक्ट 125 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. सेना ने तुरंत आरोपी अफसर को मिलिट्री कस्टडी में लेने का आदेश दिया.

रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, 'जल्द ही जांच पूरी हो जाएगी, सेना में ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएगी.'

Advertisement

आरोपी कर्नल का हाल ही में श्रीगंगानगर तबादला हुआ था. पिछली पोस्टिंग पर आरोपी अफसर के खिलाफ शराब पीकर ऑफिस आने और ड्यूटी से गैरहाजिर रहने की शिकायतें मिली थी.

गौरतलब है कि हाल ही में नियंत्रण रेखा पर तैनात ब्रिगेडियर पर सहायक के साथ कुकर्म करने का मामला सामने आया था.

Advertisement
Advertisement