अलवर में दिव्यांग नाबालिग से रेप और बर्बरता के आरोपों को लेकर राजस्थान की गहलोत सरकार सवालों के घेरे में है. पीड़ित दिव्यांग बच्ची को जयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लगातार तीन घंटे की सर्जरी के बाद बच्ची की जान तो बच गई लेकिन उसकी हालत अभी भी गंभीर है. घटना को 4 दिन बीत गए हैं लेकिन मामले के आरोपी अभी भी फरार हैं. हैरानी की बात तो ये है कि इस मामले को गहलोत सरकार की पुलिस अलग ही मोड़ देने पर तुली हुई है. पहले अलवर एसपी ने पीड़िता की हालत को देखकर कहा कि बच्ची के साथ यौन शोषण हुआ है. लेकिन अब वो बोल रही हैं कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर अभी तक रेप की पुष्टि नहीं हुई है. क्या है पूरा मामला देखें इस वीडियो में.
After investigating the Alwar rape case of a specially abled minor girl, the Rajasthan police claimed that medical reports confirm 'no injury' on private parts. Watch the video for more information.