scorecardresearch
 
Advertisement

Alwar: सरिस्का के जंगल में लगी भीषण आग, जानवरों को बचाने में जुटा वनविभाग

Alwar: सरिस्का के जंगल में लगी भीषण आग, जानवरों को बचाने में जुटा वनविभाग

अलवर के सरिस्का के जंगल में भीषण आग लग गई. आग बुझाने में सेना के दो हेलीकॉप्टर लगाए गए हैं. ये हेलीकॉप्टर सिलिसेड झील से पानी लाकर आग प्रभावित इलाको में ऊपर से पानी डालकर आग बुझा रहे हैं. अलवर के सरिस्का के जंगलों में भीषण आग का तांडव जारी है. आसपास के गांववालों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है. जानवरों को बचाने में वनविभाग भी जुटा है. सरिस्का क्षेत्र के निदेशक आरएन मीणा व डीएफओ सुदर्शन शर्मा खबर पाते ही मौके पर पहुंचे. रविवार को अधिकारियों ने आग बुझाई और सोमवार दोपहर शाम को फिर से पहाड़ों की चोटी पर आग लग गई. कई किलोमीटर तक पहाड़ आग की चपेट में आ गए.

A fierce fire broke out in the Sariska forest of Alwar. 2 army helicopters have been deployed to control the fire, who would airlift water from a lake and pour it on the fire-affected areas. Nearby villagers are being shifted to safer places. While the forest department is engaged in saving the animals. Watch this video.

Advertisement
Advertisement