scorecardresearch
 
Advertisement

Alwar Rape Case: बच्ची की आठ डॉक्टरों ने की सर्जरी, प्रशासन को फिर भी नहीं दिख रहा रेप?

Alwar Rape Case: बच्ची की आठ डॉक्टरों ने की सर्जरी, प्रशासन को फिर भी नहीं दिख रहा रेप?

राजस्थान पुलिस शुरु में इसे गैंगरेप का मामला ही मानकर चल रही थी. लेकिन जैसे ही ये मामला सरेआम हुआ और मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने यू-टर्न ले लिया. अब अलवर पुलिस कह रही है कि डॉक्टरों ने बलात्कार की पुष्टि नहीं की है. हालांकि अब पुलिस हर पहलुओं से मामले की जांच कर रही है. ज़ख्म ऐसे थे कि अस्पताल के आठ-आठ डॉक्टरों को बच्ची की सर्जरी करनी पड़ी. उसका बहुत सारा ख़ून बह गया था. उसे स्लाइन के साथ-साथ ख़ून भी चढ़ाना पड़ा. उसकी सर्जरी में एक्सपर्ट्स सर्जन, पेडियाट्रिशियन से लेकर गायनिक एक्सपर्ट्स तक शामिल थे. लेकिन प्रशासन का कहना है कि उसके साथ रेप ही नहीं हुआ. देखिए.

Initially, the Rajasthan Police was treating the Alwar incident as a case of gang rape. But as soon as this matter went public and caught the media and political attention, the police took a U-turn on the whole matter. Watch this report.

Advertisement
Advertisement