राजस्थान की गहलोत सरकार ने ADG क्राइम रवि प्रकाश को घटना की पूरी जांच के लिए जालोर में स्थित स्कूल भेजा था. शनिवार को जयपुर लौटने के बाद रवि प्रकाश ने आजतक से खास बातचीत की. एडीजी ने कहा कि उन्हें स्कूल में कोई मटकी या मिट्टी का बर्तन नहीं मिला. हालांकि, स्कूल में एक जगह ऐसी है, जहां मिट्टी का बर्तन रखा जाता है'. देखिए आजतक रिपोर्टर देव अंकुर वधावन की जयपुर में ADG क्राइम रवि प्रकाश से एक्सक्लूसिव बातचीत.