scorecardresearch
 
Advertisement

भारत बंद: Jaipur में किसानों ने निकाली Tractor Rally, व्यापारी, कर्मचारी, डॉक्टरों ने भी दिया साथ

भारत बंद: Jaipur में किसानों ने निकाली Tractor Rally, व्यापारी, कर्मचारी, डॉक्टरों ने भी दिया साथ

किसानों का भारत बंद जारी है, दिल्ली से गुरूग्राम, नोएडा, रोहतक, गाजियाबाद, मेरठ तक जाने वाले सारे रास्ते या तो बंद हैं या फिर उन पर लंबा जाम लगा है. देश के दूसरे हिस्सों में भी किसानों का प्रदर्शन जारी है. कई जगहों पर राजनीतिक पार्टियां भी किसानों के समर्थन में उतर आयीं. किसानों ने रोड, हाईवे और रेलवे ट्रैक भी जाम कर दिया. जयपुर से भी भारत बंद को लेकर खबरें हैं. दिल्ली के पास होने के चलते यहां भी किसान आंदोलन को लेकर सख्त सुरक्षा थी. यहां किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली, जिसमें व्यापारियों, कर्मचारियों और डॉक्टरों ने भी साथ दिया. देखें जयपुर से ग्राउंड रिपोर्ट.

The farmers' Bharat bandh is going on due to which all the roads going from Delhi to Gurugram, Noida, Rohtak, Ghaziabad, Meerut are either closed or jam-packed with traffic. Farmers have blocked roads, highways, and railway tracks. The effect of Bharat Bandh can also be seen in Jaipur. Here the farmers took out a tractor rally, traders, employees, and doctors also supported it. Watch this report.

Advertisement
Advertisement