scorecardresearch
 
Advertisement

Alwar Gangrape Case: बयान से विवाद में आईं राजस्थान की मंत्री, घर के बाहर धरने पर बैठे BJP कार्यकर्ता

Alwar Gangrape Case: बयान से विवाद में आईं राजस्थान की मंत्री, घर के बाहर धरने पर बैठे BJP कार्यकर्ता

अलवर में दिव्यांग नाबालिग से रेप और बर्बरता के आरोपों को लेकर राजस्थान की गहलोत सरकार सवालों के घेरे में है. घटना के 4 दिन बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है और राजनीति न करने की नसीहत दी है, वहीं, राजस्थान की महिला विकास मंत्री ममता भूपेश ने कहा था कि दरिंदे हमारे बीच छिपे हैं. उन्होंने कहा कि कोई तिलक नहीं लगा है कि कौन दरिंदा है. क्या पता कौन इस रूप में दरिंदा बन जाता है. बालिकाओं की इज़्ज़त के प्रति और सकारात्मक पारिवारिक माहौल बनाना होगा. सरकार अकेले कुछ नहीं कर सकती. इसको लेकर गहलोत की मंत्री ममता भूपेश विवाद में आ गई हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ममता भूपेश के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. देखें

In a shocking statement in the wake of Alwar horror, Rajasthan Women Development Minister Mamta Bhupesh said that government can't stop such horrors. She blamed the society for increasing crimes on women. Now, BJP workers opened a front against Mamta Bhupesh.

Advertisement
Advertisement