कोरोना की चाल बड़ी खतरनाक है, जिसने शादी ब्याह तक को टाल दिया. लेकिन कुछ जोड़े खतरों के खिलाड़ी निकले. रतलाम में पीपीई किट में पंडित, दूल्हा-दुल्हन पहुंचे तो कहीं थाने से महिला कॉसंटेबल की बारात निकली. ये वीडियो राजस्थान के बुहाना पुलिस स्टेशन का है. जहां की महिला कांस्टेबल सोनिया की 26 मई को शादी थी. थाने में ही रस्में शुरू हो गईं. सोनिया को घोड़ी पर बिठाया गया. पुलिसकर्मियों और परिजनों ने जमकर डांस करते हुए दुल्हन की बिंदौरी निकाली. देखिए ये वीडियो.