आज राजस्थान के जयपुर में कांग्रेस पार्टी ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ महंगाई हटाओ महारैली का आयोजन किया. इस रैली में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी जयपुर आए हैं. इस बीच सीएम भूपेश बघेल ने आज तक संवाददाता सुप्रिया भारद्वाज से खास बातचीत की है. सीएम भूपेश ने कहा- केंद्र सरकार के गलत नीतियों की वजह से पूरा देश महंगाई के चपेट में आ गया है. चाहे नोटबंदी, जीएसटी हो या जिस प्रकार कोरोना काल में केंद्र सरकार ने जो उल्टे सीधे कदम उठाए उसका खामियाजा पूरे देश को भुगतना पड़ रहा है. देखें वीडियो.