scorecardresearch
 
Advertisement

Udaipur Murder over Nupur Sharma: सीएम गहलोत ने की उदयपुर हत्याकांड की न‍िंदा, मोदी-शाह को भी दी ये नसीहत

Udaipur Murder over Nupur Sharma: सीएम गहलोत ने की उदयपुर हत्याकांड की न‍िंदा, मोदी-शाह को भी दी ये नसीहत

राजस्थान के उदयपुर में एक बड़ी घटना सामने आई है. मृतक युवक के 8 साल के बेटे ने नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया में पोस्ट किया था. इससे गुस्साए आरोपियों ने उसके पिता की बेरहमी से हत्या कर दी. दिल दहला देने वाली इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है. राजस्थान के उदयपुर में दिनदहाड़े युवक की हत्या के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. हिंदू संगठनों ने जगह-जगह प्रदर्शन शुरू कर दिया है. उदयपुर की घटना पर राजस्थान CM ने कहा है कि वीडियो शेयर करके माहौल ना खराब करें. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को सामने आकर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करना चाहिए. देखिए ये वीडियो.  

A terrible incident has come to the fore in Udaipur, Rajasthan. The 8-year-old son of the deceased youth had posted on social media in support of Nupur Sharma. Enraged by this, the accused brutally murdered his father. Sensation has spread in the area due to this heart-wrenching incident. On the Udaipur incident, the Rajasthan CM Ashok Gehlot has said that do not spoil the atmosphere by sharing the video. He said that PM Modi should come forward and appeal to the people to maintain peace. Watch this video.

Advertisement
Advertisement