scorecardresearch
 
Advertisement

Corona: किसी की शादी से पहले हुई मौत, किसी की मौत के बाद परिवार पर कर्ज

Corona: किसी की शादी से पहले हुई मौत, किसी की मौत के बाद परिवार पर कर्ज

कोरोना ने कई लोगों की जिंदगियां तबाह कर दी. किसी की शादी से पहले मौत हो गई तो किसी की मौत के बाद परिवार पर भारी कर्ज चढ़ गया है. राजस्थान के लेसरदा गांव के रहने वाले हंसराज पंचाल अब इस दुनिया में नहीं है. महामारी ने उनकी जान ले ली. मृत्यु के बाद इलाज के लिए लिया गया कर्ज परिवार को जीने नहीं दे रहा. हंसराज बूंदी जिले में एक छोटा का मेडिकल स्टोर चलाते थे,लेकिन महामारी ने सरकारी अव्यवस्था पूरी तरह तबाह कर दिया. देखें वीडियो.

Corona destroyed many lives and families. Hansraj Panchal, a resident of Lesrada village in Rajasthan, is no longer in this world. The debt taken for treatment after death is not letting the family live. Hansraj used to run a small medical store in the Bundi district, but the epidemic took his life. Watch video.

Advertisement
Advertisement