scorecardresearch
 
Advertisement

बच्चों पर घातक Corona का साया, दहशत में मां-बाप, देखें Rajasthan का हाल

बच्चों पर घातक Corona का साया, दहशत में मां-बाप, देखें Rajasthan का हाल

कोरोना की मार से यूं तो पूरा देश कराह रहा है, मगर अब कोरोना की तीसरी लहर की आशंका ज्यादा परेशान कर रही है क्योंकि तीसरी लहर का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर होने वाला है. राजस्थान के दो जिलों में बच्चे बहुत तेजी से कोरोना संक्रमित हो रहे हैं, दौसा और डूंगरपुर में बच्चों में कोरोना का संक्रमण परेशान करने वाला है. इन सबके बीच राजस्थान में 7 जून तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. क्या है राजस्थान का हाल,जानने के लिए देखिए वीडियो.

The whole country is groaning due to the coronavirus attack but now the fear of the third wave of the covid is worrying more because it is going to have the most impact on the children. In two districts of Rajasthan including Dausa and Dungarpur, children are becoming infected in large numbers. In these two districts, the coronavirus cases in children have reached 600. Watch this report from Rajasthan.

Advertisement
Advertisement