राजस्थान की धौलपुर पुलिस ने सोमवार को बजरी माफियाओं पर नकेल लगाने के लिए आवागमन के ठिकानों पर सघन नाकाबंदी तैनात कर दी. इसी बीच सागरपाड़ा पुलिस चौकी के सामने चम्बल के बीहड़ में पुलिस को अवैध बजरी से भरे हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली जाते हुए दिखाई दिए तो फोर्स ने बीहड़ में दबिश दे डाली. पुलिस को आता देख बजरी माफियाओ ने फायरिंग शुरू कर दी. मुठभेड़ के दौरान एक बजरी माफिया पुलिस पर फायरिंग करते हुए चम्बल के बीहड़ के टीले पर चढ़कर भागने लगा. दोनों तरफ से करीब आठ-आठ राउंड फायरिंग की गई. देखें एनकाउंटर का ये वीडियो.