राजस्थान के जालौर में रेतीली जमीन पर, पैदल चलते हुए एक बच्ची प्यास से मर गई. अपनी नानी के साथ घर से निकली बच्ची को रास्ते में न खाना मिला न पानी. प्यास से मर गई एक बच्ची की ये कहानी उन तमाम दावों को बेमानी बताती है जो कहते हैं कि आबो हवा देश की बहुत साफ है. यह मामला जालोर जिले के रानीवाड़ा तहसील के अंतर्गत आने वाले डुंगरी गांव का है. इस मामले पर जब जवाब मांगा गया तो राजस्थान सरकार के मंत्री ने कहा कि लड़की रास्ता भटक गई. देखें ये रिपोर्ट.
A 6-year-old girl in Rajasthan's Jalore district died crying for water while walking with her grandmother through a desert area. The girl died of thirst while walking at a time when the temperature kept rising. But when we asked the Rajasthan Minister about the death of the girl, here is what he replied. Watch the video.