scorecardresearch
 
Advertisement

वैक्सीन सेंटरों पर हो रही Vaccine की Wastage? देखें Rajasthan से ग्राउंड रिपोर्ट

वैक्सीन सेंटरों पर हो रही Vaccine की Wastage? देखें Rajasthan से ग्राउंड रिपोर्ट

देश में वैक्सीन को लेकर दो तरह के विवाद हैं. एक विवाद वैक्सीन की जरूरत के मुताबिक सप्लाई ना होने का और दूसरा बड़ा विवाद राज्यों में वैक्सीन की बर्बादी के आरोपों का. राजस्थान के कुछ जिलों में वैक्सीन को अधूरा इस्तेमाल करके फेंक देने के आरोप पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने राजस्थान के हेल्थ मिनिस्टर को चिट्ठी लिखकर जांच के लिए कहा. जिसे गहलोत सरकार खारिज करती है. ऐसे में हमने भी वैक्सीन सेंटर पर औचक जांच की. पता किया कि वैक्सीन वेस्टेज के दावों का सच क्या है?

A fresh political face off has erupted between the Centre and the Rajasthan government after a report claimed that 500 vials were found in waste bins, The BJP has asked the government to implement a better vaccine roll out in the state. So is Rajasthan govt wasting Covid vaccines? Watch Aajtak's ground report.

Advertisement
Advertisement