scorecardresearch
 
Advertisement

Udaipur Murder: उदयपुर में बर्बरता के खिलाफ देशभर में आक्रोश, जगह-जगह हो रहे प्रदर्शन

Udaipur Murder: उदयपुर में बर्बरता के खिलाफ देशभर में आक्रोश, जगह-जगह हो रहे प्रदर्शन

उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट लिखने वाले कन्हैया लाल की बर्बर हत्या का विरोध बढ़ता जा रहा है. रियाज और गौस ने 28 जून को कन्हैया लाल की गला काट कर हत्या कर दी थी. दोनों अब NIA की गिरफ्त में हैं. वहीं इस जघन्य हत्या के खिलाफ विरोध बढ़ता जा रहा है. करणी सेना ने उदयपुर में विरोध मार्च निकाला. इस हत्याकांड में पाकिस्तान कनेक्शन की गुत्थी सुलझाने के लिए NIA आरोपी रियाज और गौस को दिल्ली लाकर गहन पूछताछ करेगी. अब से कुछ देर पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कन्हैया लाल के परिवार से मिले. देखें

A large number of people took to the streets on Thursday against the Udaipur murder incident in Rajasthan despite prohibitory orders clamped across the state. Kanhaiya Lal, a tailor, was beheaded by two men on June 28 for allegedly posting content in support of suspended BJP leader Nupur Sharma. Watch the full bulletin here.

Advertisement
Advertisement