scorecardresearch
 
Advertisement

Rajasthan: बिना इलाज दर-दर भटक रहे लोग, अपनी पीठ ठोकने में बिजी CM Gehlot!

Rajasthan: बिना इलाज दर-दर भटक रहे लोग, अपनी पीठ ठोकने में बिजी CM Gehlot!

कोरोना को लेकर विशेषज्ञों की सबसे बड़ी चेतावनी ये रहती है कि आप उसे हल्के में न लें. लेकिन जब लॉकडाउन लगाने वाली सरकारें ही आत्मप्रशंसा में डूब जाएं तो फिर सोचिए ये कितना बड़ा खतरा साबित हो सकता है. राजस्थान में कोरोना बेकाबू होने के बाद लॉकडाउन लगा दिया गया फिर भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कहते हैं कि उनके राज्य में दिल्ली और दूसरे राज्यों से बेहतर हालात हैं. लेकिन क्या वाकई में ऐसा है. जयपुर से शरत कुमार की ये रिपोर्ट देखिए.

With an aim to control the spread of Covid-19 infections, the Rajasthan government on Thursday decided to impose a strict statewide lockdown from May 10 to May 24. The lockdown in Rajasthan will start at 5 am on May 10 and will end at 5 am on May 24. Watch How Covid-19 has affected Rajasthan's Jaipur.

Advertisement
Advertisement