scorecardresearch
 
Advertisement

Rajasthan: पत्नी के चरित्र पर था शक, पति ने 3 महीने तक 30 Kg वजनी जंजीर से रखा बांधे

Rajasthan: पत्नी के चरित्र पर था शक, पति ने 3 महीने तक 30 Kg वजनी जंजीर से रखा बांधे

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. गांव के शख्स ने अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करते हुए उसे पिछले 3 माह से 30 किलो वजनी जंजीर से बांध कर रखा हुआ था. इस बात की जानकारी मिलने पर थाना अधिकारी रविंद्र सिंह, बीट कांस्टेबल नेमीचंद और शिवसिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे तो महिला को लोहे की जंजीर से बांधा हुआ पाया. थाना अधिकारी ने जंजीर से बंधी महिला को आजाद करवाया और उसके बेटे के सुपुर्द कर द‍िया. पीड़‍ित मह‍िला ने बताया क‍ि मेरा पति शराब पीकर मेरे ऊपर शक करता था कि तेरे किसी के साथ अवैध संबंध हैं, इसलिए मुझे काफी प्रताड़‍ित कर रखा है. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement