राजस्थान (Rajasthan) के जालौर (Jalore) जिले के जसवंतपुरा क्षेत्र की मोर कंवर ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (Rajasthan Administrative Service) की परीक्षा में सफलता हासिल की है. एक वक्त था जब उन्हें 8वीं के बाद पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी लेकिन करीब 10 साल बाद मोर कंवर को दोबारा पढ़ने का जुनून जागा और उन्होंने न केवल डिग्री हासिल की बल्कि पहले प्रयास में ही राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) में भी सफलता पाई है. इस वीडियो में देखिए सफलता के इस शिखर तक पहुंचने की उनकी प्रेरणादायक कहानी.