राजस्थान के जालौर जिले से एक परेशान करने वाली घटना सामने आई है. यहां 6 साल की बच्ची ने प्यास से तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. राजस्थान के जालौर जिले के रानीवाड़ा इलाके का है में रविवार को रेतीले टीलों में इस 6 साल की बच्ची की मौत हो गई. बच्ची अपनी नानी के साथ थी, यहां 45 डिग्री का तापमान था और गर्म टीलों पर सफर हो रहा था. जब ग्रामीणों को इनका पता लगा तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया. पुलिस मौके पर पहुंची, बुजुर्ग को पानी पिलाया और अस्पताल में भर्ती किया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
A very painful news has emerged from Jalore district of Rajasthan where a 6-year-old girl died in sand dunes due to lack of water. At the same time, her grandmother was found lying unconscious next to her. Police who reached the spot after receiving the information from villagers have admitted the elderly woman to a local hospital after