राजस्थान से एक भीषण हादसे की तस्वीरें सामने आईं हैं, जिसमें जोधपुर में एक बेकाबू ऑडी ने दर्जनों लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में एक शख्स की जान चली गई है. दिन दहाड़े हुए इस हादसे के दौरान सड़क पर काफी लोग थे. पीछे से आ रही तेज रफ्तार ऑडी कार ने सामने चल रहे कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई दोपहिया वाहन चालक तो हवा में ही उड़ गए. मामले की तफ्तीश में ये पता लगाया जा रहा है कि इस हादसे के पीछे की वजह क्या है, क्या ऑडी चालक का ड्राइवर किसी तरह के नशे में था. हादसे की सामने आईं तस्वीरें काफी भयावह हैं.
In a tragic accident, a speeding Audi Car hit several people were in Jodhpur. A video of the incident shows a luxury car running over multiple two-wheelers before crashing into a makeshift shop. The driver of the car lost control which lead to it hitting multiple two-wheelers. Watch CCTV footage.