करौली में बीजेपी की न्याय यात्रा में हंगामा हुआ है. बिना इजाजत न्याय यात्रा को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो जमकर हंगामा हुआ. बीजेपी की न्याय यात्रा तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में निकाली जा रही थी. लेकिन करौली बॉर्डर पर ही तेजस्वी सूर्या को रोक लिया गया. राजस्थान के करौली में डीजे पर बजते गानों और नारेबाजी से भड़के लोगों ने पथराव कर दिया था, जिससे हिंसा हुई थी. जानकारी सामने आई थी कि 2 अप्रैल की शाम 4 बजे कलेक्ट्रेट सर्किल से रैली में शामिल करीब 200 बाइकों पर सवार 400 लोग रवाना हुए थे. रैली के आगे पिकअप में डीजे में गाने बज रहे थे, जबकि प्रशासन ने डीजे व लाउडस्पीकर का इस्तेमाल न करने की शर्त पर ही रैली की अनुमति दी थी. न्याय यात्रा में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी पहुंचे. देखें वीडियो.
The BJP is taking out a 'nyay yatra', led by MP Tejasvi Surya, in Rajasthan’s Karauli to meet the victims of the April 2 violence. The BJP alleged that they are being prevented from meeting with the victim’s families.