करौली में हिंदू नववर्ष के दिन हंगामा हुआ था, पत्थरबाजी हुई थी. बवाल इतना भयानक था की करौली में कर्फ्यू लगाना पड़ा. इस बवाल में तीस से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए, 40 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हुई, मगर हंगामा तब और बरपा जब करौली की हिंसा में पीएफआई का एंगल आया. बीजेपी ने इसे मुद्दा बना लिया, गहलोत सरकार को घेरने के लिए बीजेपी आक्रामक हो गई. इसी कड़ी में कार्यकर्ताओं के साथ तेजस्वी सूर्या ने करौली में न्याय यात्रा निकाली. लेकिन बॉर्डर पर ही उन्हें रोक लिया गया. तेजस्वी सूर्या कहते हैं कि करौली की हिंसा में जो लोग घायल हुए हैं उनकी देखरेख भारतीय जनता युवा मोर्चा ही कर रही है, और राजस्थान के मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि बीजेपी राजस्थान में माहौल को बिगाड़ना चाहती है. वीडियो में समझें क्या है पूरा मामला.
Rajasthan Police detained BJP MP Tejasvi Surya and the party’s state president Satish Poonia at the Karauli border as they tried to enter the violence-hit city.Watch the video for more information.