करौली में दंगे को हुए एक हफ्ते से ज्यादा बीत गया है लेकिन अबतक हिंसा पर हो रही राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही. आज बीजेपी ने करौली हिंसा के खिलाफ न्याय यात्रा निकाली. न्याय यात्रा को पुलिस द्वारा रोकने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. वहीं इस बीच आजतक को करौली हिंसा भड़कने से पहले का वीडिया मिला है. वीडिया में देखा जा सकता है कि जुलूस मुस्लिम बाहुल्य एरिया से निकल रहा था. जुलूस में तेज आवाज में डीजे बजते और नारेबाजी होते देखा जा सकता है. बता दें , प्रशासन ने डीजे व लाउडस्पीकर का इस्तेमाल न करने की शर्त पर ही रैली की अनुमति दी थी.
On April 2, massive violence broke out in Rajasthan's Karauli district after some miscreants pelted stones at a rally taken out to celebrate the Hindu New Year. AajTak accessed an exclusive video of the violence. Watch the video.