देश भर में आज जन्माष्टमी की धूम है. जन्माष्टमी के ही दिन भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था, जो कि भगवान विष्णु के 8वें अवतार माने जाते हैं. लेकिन मंदिर सज चुके हैं और भक्त वहां दर्शन को पहुंचना शुरू हो चुके हैं. उत्तर प्रदेश के मथुरा में जन्माष्टमी के मौके पर श्रद्धालुओं ने शोभा यात्रा निकाली. वहां श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं. इसके अलावा देशभर के कई अन्य शहरों में धूम-धाम से मनाया जा रहा है. राजस्थान के जयपुर में भगवान श्रीकृष्ण और बलराम के मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है. कोविड महामारी की वजह से इस बार यहां श्रद्धालुओं की संख्या मे थोड़ी कमी आई है. देखें वीडियो.