राजस्थान के रेतीले मैदान में चले दो दिनों के युद्धाभ्यास में 30 हजार सैनिकों ने हिस्सा लिया. दक्षिण शक्ति नाम के इस युद्धाभ्यास में तीनों सेनाओं ने मिलकर शौर्य और पराक्रम का दिखाया. कोरोना महामारी के बाद ये सेना के सबसे बड़ा युद्धाभ्यास रहा. राजस्थान के रेगिस्तान में दो दिनों तक सेना ऑपरेशन दक्षिण शक्ति को अंजाम दिया. इस सैन्य ऑपरेशन ने सेना के तीनों अंगों थल, वायु और जल के 30 हजार जांबाजों ने अपना जौहर दिखाया. ऑपरेशन दक्षिण शक्ति के आखिरी दिन सेना ने दिखाया कि दुश्मन अगर सरजमीं के अंदर घुसने की हिमाकत करे तो उसके क्या अंजाम होगा. देखें
Aimed at fighting future wars with synergy among forces, the Indian Army is conducting military exercise with 30,000 soldiers in Rajasthan. Watch video.